मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 30, 2024 10:11 अपराह्न

printer

सैय्यद मोदी अंतर्राष्‍ट्रीय बैडमिन्‍टन टूर्नामेंट में भारत के शीर्ष खिलाड़ी लक्ष्‍यसेन ने पुरुष सिंगल्‍स के फाइनल में प्रवेश कर लिया

सैय्यद मोदी अंतर्राष्‍ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत के शीर्ष खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने पुरुष सिंगल्‍स के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। सेमीफाइनल में सेन ने जापान के शोगो ओगावा को 21-8, 21-14 से पराजित किया। अब खिताबी मुकाबले में लक्ष्य का सामना सिंगापुर के जिया हेंग जेसन तेह से होगा। तेह ने भारत के प्रियांशु राजावत को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इससे पहले, भारत की शीर्ष महिला खिलाड़ी पीवी सिंधु महिला सिंगल्‍स के फाइनल में पहुंचीं। उन्होंने हमवतन उन्नति हुड्डा को 21-12, 21-9 से हराया। एक अन्य मुकाबले में, ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद पुलेला की भारतीय जोड़ी भी थाईलैंड की बेन्यापा एम्सार्ड और नुंताकरन एम्सार्ड को 18-21, 21-18, 21-10 से हराकर महिला डबल्‍स के फाइनल में पहुंच गई। इस बीच, मिक्‍स्‍ड डबल्‍स में भारतीय जोड़ी ध्रुव कपिला और तनिषा क्रैस्टो ने चीनी जोड़ी झोउ झी होंग और योंग जी यी को 21-16, 21-15 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।