अक्टूबर 27, 2024 1:12 अपराह्न

printer

सैफ महिला फुटबॉल चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में आज भारतीय महिला टीम का सामना नेपाल से

भारतीय सीनियर महिला फुटबॉल टीम आज शाम काठमांडू के दशरथ स्टेडियम में दक्षिण एशियाई फुटबॉल महासंघ-सैफ महिला चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में नेपाल से खेलेगी। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम सवा छह बजे शुरू होगा। दूसरे सेमीफाइनल में बांग्लादेश का मुकाबला भूटान से होगा। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर सवा एक बजे शुरू होगा।

 

टूर्नामेंट के ग्रुप-ए के चरण मैच में कप्तान आशालता देवी के नेतृत्व में भारत ने पाकिस्तान को पांच-दो से हराया लेकिन बांग्लादेश से एक-तीन से हार गई। ग्रुप-बी में, नेपाल ने भूटान के साथ गोलरहित ड्रा खेला, लेकिन मालदीव को ग्‍यारह-शून्‍य से और श्रीलंका को छह-शून्‍य से हराया।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला