फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में मुम्बई पुलिस ने एक व्यक्ति को महाराष्ट्र के ठाणे से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इस आरोपी की शरीफुल् इस्माल शहजाद के रूप में पहचान की है जो डकैती के इरादे से अभिनेता के घर में घुसा था। मीडिया से बातचीत में पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी संभवत: बांग्लादेशी नागरिक है और उससे बरामद सामान से लगता है कि वह उसके पास भारतीय पहचान का कोई वैध साक्ष्य नहीं है।
मुंबई पुलिस ने यह भी बताया कि 5-6 महीने पहले अवैध रूप से भारत में आने के बाद आरोपी ने अपना नाम विजय दास रख लिया था और मुम्बई में रह रहा था। 30 वर्षीय आरोपी हाउस कीपिंग एजेंसी में काम करता था। पुलिस ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा और हिरासत में लेने की मांग की जाएगी। मामले की आगे की जांच की जाएगी।
54 वर्षीय फिल्म अभिनेता सैफ अली खान के बांद्रा के घर पर डकैती की कोशिश के दौरान हमलावर ने उन पर चाकू से कई वार किए। डॉक्टरों ने सैफ अली खान के खतरे से बाहर होने की पुष्टि की है और उन्हे जल्दी ही अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी।