भारतीय अंडर-20 फुटबॉल टीम आज नेपाल के काठमांडू में सैफ अंडर-20 फुटबॉल चैंपियनशिप के अंतिम ग्रुप मैच में मालदीव से खेलेगी। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर बाद पौने तीन बजे शुरू होगा। भारत के एक मैच से तीन अंक हैं। मालदीव के खिलाफ ड्रॉ खेलकर भी भारत सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा। मालदीव अपने पहले मैच में भूटान से 1-2 से हार गया था।
Site Admin | अगस्त 23, 2024 7:04 पूर्वाह्न
सैफ अंडर-20 फुटबॉल चैंपियनशिप: अंतिम ग्रुप मैच में भारतीय अंडर-20 फुटबॉल टीम का मुकाबला मालदीव से
