मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 17, 2025 7:51 पूर्वाह्न

printer

सैफ अंडर-19 फुटबॉल चैंपियनशिप: भारत ने मॉलदीव को 3-0 से हरा कर फाइनल में किया प्रवेश

अरुणाचल प्रदेश के युपिया में सैफ अंडर-19 फुटबॉल चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में भारत ने कल  मॉलदीव को 3-0 से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया। भारत की ओर से डैनी मैतेई लैशराम, ओमंग डोडम और प्रशान जाजो ने गोल किए। इसके बाद भारतीय रक्षा पंक्‍त‍ि ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुये मॉलदीव को गोल करने का कोई मौका नहीं दिया।

    इससे पहले बृहस्‍पतिवार को बांग्लादेश ने सेमीफाइनल में नेपाल को 2-1 से हरा कर फाइनल में अपनी जगह पक्की की।

    अरुणाचल प्रदेश के युपिया में ही फाइनल में कल मेजबान भारत का सामना बांग्लादेश से होगा। यह मैच शाम 7 बजे शुरू होगा।