मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 28, 2024 11:28 पूर्वाह्न

printer

नई दिल्‍ली में सैन्‍य कमांडरों का सम्‍मेलन जारी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह करेंगे संबोधन

सैन्‍य कमांडरों का सम्‍मेलन नई दिल्‍ली में शुरू हो गया है। सम्‍मेलन ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्‍यमों से हो रहा है। यह सम्‍मेलन भारतीय सेना के शीर्ष नेतृत्‍व को प्रमुख मुद्दों पर विचार-विमर्श का प्रभावी मंच प्रदान करता है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बैठक को संबोधित करेंगे और अगले म‍हीने की दो तारीख को वरिष्‍ठ सैन्‍य अधिकारियों से बातचीत करेंगे।

आज सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडेय कमान मुख्‍यालयों से सम्‍मेलन में भाग ले रहे सैन्‍य कमांडरों से वर्चुअली संवाद करेंगे। बातचीत में सेना के सम्‍मुख आने वाली समस्‍याओं और सैंनिकों के हित से संबंधित मुद्दों पर मुख्‍य रूप से चर्चा होगी।

एक अप्रैल को शीर्ष सैन्‍य अधिकारियों का गहन विचार विमर्श सत्र होगा, जिसमें भविष्‍य की चुनौतियों के समाधान की तैयारियों पर चर्चा होगी। इस सत्र के बाद सेना प्रमुख की अध्‍यक्षता में ग्रुप इंश्‍योरेंस की निवेश परामर्श समिति की बैठक होगी। बैठक में विभिन्‍न कल्‍याणकारी उपायों और वित्तीय सुरक्षा योजनाओं पर विचार विमर्श होगा।
सम्‍मेलन के अंतिम दिन दो अप्रैल को प्रमुख सेना अध्‍यक्ष अनिल चौहान, नौसेना प्रमुख आर. हरि कुमार और वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी. आर. चौधरी सम्‍मेलन को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने और रक्षा मंत्रालय के अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे।