दिसम्बर 3, 2024 2:38 अपराह्न

printer

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सैन्यधाम के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून के गुनियाल गांव में सैन्यधाम के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सैन्यधाम की भव्यता और दिव्यता पर विशेष ध्यान देते हुए समय सीमा के भीतर निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।

 

श्री जोशी ने कहा कि राज्य सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट सैन्य धाम जल्द ही प्रदेश की जनता को समर्पित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहीदों के प्रति सम्मान और सेना के गौरवशाली इतिहास को संजोकर रखने के लिए इस धाम का निर्माण किया जा रहा है। सैन्य धाम में अंतिम चरण का फिनिशिंग का काम किया जा रहा है।