सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा है कि सरकार गोरखा समाज के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है और उनके विकास व कल्याण के लिए लगातार काम कर रही है। आज देहरादून में अखिल भारतीय गोरखा पूर्व सैनिक कल्याण संघ के वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री जाशी ने कहा कि गोर्खाली समाज का भारतीय सेना में बड़ा अहम योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि गोरखा समाज सीमाओं की रक्षा के साथ राज्य के विकास में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा ळें इस सम्मेलन में पंजाब, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, मेघालय समेत देश के कई राज्यों से अखिल भारतीय गोरखा पूर्व सैनिक कल्याण संघ के प्रतिनिधि पहुंचे हैं। यह संगठन 72 वर्षों से भारत के विभिन्न राज्यों में हजारों गोरखा पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए काम कर रहा है।
Site Admin | नवम्बर 26, 2024 9:42 अपराह्न
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा- सरकार गोरखा समाज के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है और उनके विकास व कल्याण के लिए लगातार काम कर रही है
