नवम्बर 3, 2024 8:48 पूर्वाह्न

printer

सैनिक कल्याण की राज्य प्रबंध समिति ने पूर्व सैनिकों और उनके परिवार के लिए वित्तीय सहायता योजनाओं को मंजूरी दी

राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा की अध्यक्षता में सशस्त्र बल झंडा दिवस कोष की तेलंगाना राज्य प्रबंध समिति ने पूर्व सैनिकों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए वित्तीय सहायता योजनाओं को मंजूरी दे दी है। कल हैदराबाद के राजभवन में आयोजित बैठक में पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को तत्काल राहत और दीर्घकालिक सहायता प्रदान करने से संबंधित मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया।

 

इस अवसर पर राज्यपाल ने पूर्व सैनिकों से जुड़े मुद्दों का समाधान करने की आवश्यकता पर बल दिया। एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि अविवाहित सैनिकों के माता-पिता को 3 लाख रुपये, विवाहित सैनिकों के माता-पिता को दो लाख 50 हजार रुपये और सेवा के दौरान सर्वोच्च बलिदान देने वाले विवाहित सैनिकों के जीवनसाथी को 3 लाख रुपये प्रदान करना शामिल है। समिति ने पूर्ण रूप से अक्षम सैनिकों का मासिक भत्ता भी 12 हजार रुपये से बढ़ाकर 15 हजार रुपये प्रति माह कर दिया है। 

 

 

समिति ने पूर्व सैनिकों के 15 वर्ष से कम उम्र के दिव्यांग बच्चों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता भी 3,000 रुपये से बढ़ाकर 6,000 रुपये प्रति माह कर दी है। 15 वर्ष से ऊपर के इन बच्चों के लिए सहायता राशि बढ़ाकर 9,000 रुपये प्रति माह और अनाथ बच्चों के लिए दो हजार रुपये से बढ़ाकर पांच हजार रुपये प्रति माह कर दी गई है। कक्षा 11 और उससे ऊपर की कक्षाओं में पढ़ने वाले और कॉलेज संचालित छात्रावासों में रहने वाले पूर्व सैनिकों के बच्चों के लिए छात्रावास शुल्क प्रतिपूर्ति 10 हजार रुपये से बढ़ाकर 20 हजार रुपये प्रति वर्ष कर दी गई है। 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला