विदेश मंत्री डॉ. सुब्रहमण्यम जयशंकर ने कहा है कि सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण शासन के तीन प्रमुख स्तंभ हैं जो विकसित भारत की ओर ले जाएंगे। डॉ. जयशंकर ने आज 13वें पासपोर्ट सेवा दिवस पर कहा कि देश में सार्वजनिक सेवा वितरण, विशेष रूप से पासपोर्ट जारी करने की प्रणाली में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। विदेश मंत्री ने बताया कि पासपोर्ट सेवा कार्यक्रम का दूसरा संस्करण देशभर में लागू किया गया है, जो उन्नत, उच्च-स्तरीय उभरती प्रौद्योगिकियों का लाभ उठाएगा। उन्होंने कहा कि वैश्विक पासपोर्ट सेवा कार्यक्रम के इस संस्करण का पायलट परीक्षण वर्तमान में प्रगति पर है और इसे सभी भारतीय दूतावासों और वाणिज्य दूतावासों में चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा। डॉ. जयशंकर ने बताया कि एमपासपोर्ट पुलिस ऐप के शुरू होने से 25 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में पुलिस सत्यापन के समय में 5 से 7 दिन तक कमी हो गई है।