मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सेवा पखवाड़े के अंतर्गत आज महरौली पुरातत्व पार्क में आयोजित सामूहिक चित्रकला प्रतियोगिता में शामिल हुईं। इस कार्यक्रम का विषय विकसित भारत कला शिविर- सेवा पखवाड़ा रखा गया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐतिहासिक स्मारकों का संरक्षण और उन्हें सजाना-संवारना सरकार का महत्वपूर्ण कार्य है और इसे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप लगातार आगे बढ़ाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि इस पार्क में चार ऐसे स्मारक समर्पित किए गए, जिनका पुनर्स्थापन पूरी तरह किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में सरकार 14 स्मारकों पर काम कर रही है, जिन्हें आने वाली पीढ़ियों के लिए संरक्षित किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में दिल्ली सरकार के कला, संस्कृति और भाषा मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि हजारों छात्र-छात्राएं अपनी पेंटिंग के द्वारा प्रधानमंत्री के प्रति अपना स्नेह प्रदर्शित कर रहे हैं। श्री मिश्रा ने बताया कि इस आयोजन में लगभग एक हजार बच्चों और 75 युवा कलाकारों द्वारा अपनी रचनात्मकता और कला का प्रदर्शन किया गया।