तुर्की हवाई अड्डा सेवा कंपनी, सेलेबी एविएशन होल्डिंग्स के शेयरों में पिछले दो दिन में लगभग 20 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है। भारत में सेलेबी एविएशन की सहायक कंपनियों के लिए सुरक्षा मंजूरी रद्द करने के फैसले के बाद शेयरों में कमी आई है। इस निर्णय से भारत में इस कंपनी का संचालन रुक गया है।
तुर्किए के इस्तांबुल की इस कंपनी ने कहा है कि वह इस निर्णय को चुनौती देने के लिए सभी प्रशासनिक और कानूनी उपायों का इस्तेमाल करेगी।
इससे पहले, भारत के नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो ने राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया की मंजूरी रद्द कर दी थी। यह कार्रवाई भारत में सेलेबी की अन्य सहयोगी कंपनियां पर भी लागू है। भारत-पाकिस्तान संघर्ष में पाकिस्तान के लिए तुर्किए के समर्थन पर भारत की आपत्ति के बाद यह निर्णय लिया गया।