मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 3, 2025 12:15 अपराह्न

printer

सेमीकॉन इंडिया 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेमीकंडक्टर क्षेत्र के विशेषज्ञों से बातचीत की

 
 
सेमीकॉन इंडिया 2025 के दूसरे दिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली स्थित यशोभूमि में सेमीकंडक्टर क्षेत्र के विशेषज्ञों के साथ बातचीत की। उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और सेमीकंडक्टर से संबंधित विभिन्न उत्पादों और परियोजनाओं को देखा। इस अवसर पर इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव भी उपस्थित थे।
 
 
श्री मोदी आज सेमीकॉन इंडिया में कार्यकारी अधिकारियों के गोलमेज सम्मेलन में भाग लेंगे। इस गोलमेज सम्मेलन में दुनिया भर के उद्योग जगत के दिग्गज एक साथ आएंगे। वे भारत के सेमीकंडक्टर पारिस्थितिकी तंत्र और इसके विकास पर चर्चा करेंगे।
 
 
तीन दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन कल प्रधानमंत्री मोदी ने किया। इस सम्मेलन का उद्देश्य वैश्विक सेमीकंडक्टर आपूर्ति श्रृंखला में भारत को एक विश्वसनीय भागीदार के रूप में स्थापित करना है। यह सेमीकंडक्टर डिज़ाइन, निर्माण और प्रौद्योगिकी विकास का केंद्र बनने के भारत के दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।