सेमीकंडक्टर क्षेत्र के शीर्ष एक्जीक्यूटिव्स-सीईओ ने प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद मीडिया के साथ बातचीत में उनके नेतृत्व की सराहना की। एनएक्सपी सेमीकंडक्टर्स के सीईओ कर्ट सिवर्स ने कहा कि सेमीकंडक्टर उद्योग में इतनी गहरी विशेषज्ञता वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जैसे किसी भी राजनीतिक नेता से अभी तक मुलाकात नहीं हुई है।
जैकब्स के सीईओ बॉब प्रागाडा ने कहा कि श्री मोदी भारत को वैश्विक स्तर पर ऊपर उठा रहे हैं जिसकी भारत और दुनिया दोनों को जरूरत है। आईएमईसी के सीईओ ल्यूक वान डेन होव ने कहा कि वह प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व से काफी प्रभावित हैं जो सेमीकंडक्टर प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भारत को एक पावर हाउस बनाने के लिए उनकी प्रतिबद्धता दर्शाता है।