दिसम्बर 19, 2024 8:41 पूर्वाह्न

printer

सेबी ने कीमतों पर लगाम लगाने के लिए सात कृषि उत्‍पादों में डेरिवेटिव ट्रेडिंग पर पाबंदी को जनवरी 2025 तक बढ़ाया

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने कीमतों पर लगाम लगाने के लिए गेहूँ और मूंग सहित सात कृषि उत्‍पादों में डेरिवेटिव ट्रेडिंग पर पाबंदी को जनवरी 2025 तक के लिए बढ़ा दिया है। यह पाबंदी गैर-बासमती धान, चना, कच्चे पाम ऑयल, सरसों के बीज और उनके डेरिवेटिव तथा सोयाबीन और उसके डेरिवेटिव पर भी लागू रहेगी। इसका उद्देश्य शेयर बाजार में अत्यधिक सट्टेबाजी और अस्थिरता को रोकना है, क्योंकि इसका खाद्य कीमतों और मुद्रास्फीति पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ता है।