मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 28, 2024 8:06 अपराह्न

printer

सेबी ने एसएमई खंड में निवेश के प्रति निवेशकों को सतर्क किया

 

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड-सेबी ने निवेशकों को एक परामर्श जारी कर उन्हें स्टॉक एक्सचेंज के एस एम ई खंड में सूचीबद्ध कुछ लघु और मध्यम उद्यमों में निवेश करने के प्रति आगाह किया है। सेबी ने कहा कि कुछ एस एम ई कंपनियां सूचीबद्ध होने के बाद सार्वजनिक घोषणाओं के माध्यम से अपने परिचालन की अवास्तविक तस्वीर पेश करती हैं। जिसके बाद अक्सर बोनस मुद्दे, स्टॉक विभाजन और पक्षपातपूर्ण आवंटन जैसे कदम उठाए जाते हैं, जो निवेशकों को इन प्रतिभूतियों को खरीदने के लिए प्रेरित कर सकती हैं। साथ ही, यह प्रमोटरों को ऊंची कीमतों पर अपनी हिस्सेदारी बेचने का अवसर प्रदान करता है। इन संस्थाओं की कार्यप्रणाली पर सेबी ने कहा है कि उसने ऐसी कंपनियों के खिलाफ आदेश पारित किए हैं, जो सेबी की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। सेबी ने निवेशकों को असत्यापित सोशल मीडिया पोस्ट पर भरोसा न करने या सुझावों और अफवाहों के आधार पर निवेश न करने की भी सलाह दी है।