अगस्त 20, 2024 8:07 अपराह्न

printer

सेबी के अध्यक्ष को उनके पद से हटाने के लिए 22 अगस्त को ईडी के समक्ष देशभर में धरना-प्रदर्शन करेगी कांग्रेस

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर हिंडनबर्ग के खुलासे के बाद जिसमें अडानी व सेबी के कथित सम्बधों के चलते शेयर बाजार को अडानी के पक्ष में प्रभावित करने के आरोप के बाद सेबी के अध्यक्ष को उनके पद से हटाने व इसकी जांच जेपीसी से करवाने की मांग को लेकर कांग्रेस देशभर में में 22 अगस्त 2024 को प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करेगी।

 

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने बताया है कि 22 अगस्त 2024 को सुबह 11 बजे  प्रदेश कांग्रेस छोटा शिमला स्थित ईडी कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करेंगे। इसमें पार्टी के सभी नेताओं, विधायकों, पूर्व विधायकों,पार्टी के सभी पदाधिकारियों,अग्रणी संगठनों व विभागों के सभी पदाधिकारियों,कार्यकर्ताओं, नगर निगम के सभी कांग्रेस पार्षदों की इस धरना प्रदर्शन में शामिल होने को कहा है।