मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 22, 2025 7:42 पूर्वाह्न | Sepak Takraw World Cup

printer

सेपक टकरा विश्व कप: भारतीय पुरुष और महिला टीमो ने क्वाड स्पर्धा में जीता कांस्य पदक

बिहार के पटना में सेपक टकरा विश्व कप में भारतीय पुरुष और महिला टीमो ने कल क्वाड स्पर्धा के कांस्य पदक जीत लिये। सेमीफाइनल में पुरुष टीम को वियतनाम से 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। प्रतियोगिता का स्वर्ण पदक थाईलैंड ने और रजत पदक वियतनाम ने जीता।

    इससे पहले क्वार्टर फाइनल में भारत ने सिंगापुर को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

    महिला वर्ग के सेमीफाइनल में भारत को थाईलैंड से 0-2 से हार का सामना करना पड़ा। प्रतियोगिता का स्वर्ण पदक वियतनाम ने और रजत पदक थाईलैंड ने जीता।

    टूर्नामेंट में आज डबल्स मैच शुरू होंगे। इसमें बीस देशों की टीमे भाग लेंगी।