सेन्ट्रल गाजा शहर के डेर अल-बलाह पर हुए इस्राइली हवाई हमले में कम से कम 10 फलिस्तीनी मारे गये हैं। गाजा के सिविल डिफेंस के अनुसार इस हमले में सात लोगों की मौत हुई है। इस हवाई हमले में नागरिक वाहन में जा रहे एक ही परिवार के छह लोग मारे गये हैं। सिविल डिफेंस का कहना है कि इस हमले में कई अन्य लोग घायल हुए हैं जिन्हें डेर अल-बलाह के अल-अक्सा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
केन्द्रीय नुसेरात शरणार्थी शिविर और दक्षिणी खान युनिस के निवासियों के लिए इस्राइली सैनिकों द्वारा नया विस्थापन आदेश जारी करने के बाद यह हमला हुआ है।
इस्राइल और हमास के बीच संघर्ष विराम समझौते के पहले छह सप्ताह का चरण इस वर्ष पहली मार्च को समाप्त हो गया। संघर्ष विराम को लेकर दूसरे चरण की वार्ता रुकी हुई है। हमास ने 14 मार्च को बताया कि इसने मध्यस्थों को, अलेक्जेंडर को रिहा करने और चार अन्य बंधकों के शव को सौंपने संबंधी अपनी सहमति दे दी है।
इस्राइली बलों ने 18 मार्च से गाजा में हवाई हमले फिर शुरू कर दिये हैं।