सेना भर्ती कार्यालय वाराणसी की ओर से आयोजित अग्निवीर सेना भर्ती के पांचवें दिन गाजीपुर एवं गोरखपुर जनपद के लिए जनरल ड्यूटी की दौड़ संपन्न हुई। बुलाए गए एक हजार चार सौ उन्नयासी अभ्यर्थियों में से एक हजार दो सौ उनतीस ने दौड़ में भाग लिया और पांच सौ इकत्तीस अभ्यर्थी रेस में पास हुए। रणबांकुरे मैदान में बारिष होने की संभावना के चलते आज रेस का आयोजन सड़क मार्ग पर किया गया जिसके लिए पुलिस एवं प्रशासन ने आवश्यक इंतजाम किए। कल जनरल ड्यूटी के लिए जनपद बलिया की रेस होगी।
Site Admin | अगस्त 8, 2024 10:27 अपराह्न
सेना भर्ती कार्यालय वाराणसी की ओर से आयोजित की गयी अग्निवीर सेना भर्ती