मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 12, 2025 8:13 अपराह्न

printer

सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने वज्र कोर के दौरे के दौरान भूतपूर्व सैनिकों से बातचीत की

सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने आज वज्र कोर के दौरे के दौरान भूतपूर्व सैनिकों से बातचीत की और समाज, युवा सशक्तिकरण तथा राष्ट्र निर्माण में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए 1971 के युद्ध के भूतपूर्व सैनिकों सहित चार प्रतिष्ठित भूतपूर्व सैनिकों को ‘वेटरन अचीवर्स अवार्ड’ से सम्मानित किया। आज जालंधर में आयोजित एक समारोह के दौरान उन्हें सम्मानित किया गया।

इन भूतपूर्व सैनिकों में कर्नल जगदीप सिंह, कमांडर गुरचरण सिंह, मानद कैप्टन गुरमेल सिंह और हवलदार सिमरनजीत सिंह शामिल हैं। ये सभी भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं। साथ ही राज्य के युवाओं को सेना में भर्ती होने के लिए प्रशिक्षित करने तथा पर्यावरण जागरूकता, लड़कियों की शिक्षा और पंजाब में नशा विरोधी अभियान चला रहे हैं।

इससे पहले सेना प्रमुख ने अपनी पत्नी सुनीता द्विवेदी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अमृतसर में श्री हरमंदिर साहिब स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका।