दिसम्बर 8, 2024 1:09 अपराह्न

printer

सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने उत्तरी कमान मुख्यालय में की सेना, वायु सेना और नौसेना की त्रि-सेवा बैठक की अध्यक्षता

सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कल उधमपुर में उत्तरी कमान मुख्यालय में सेना, वायु सेना और नौसेना की त्रि-सेवा बैठक की अध्यक्षता की। हमारे आकाशवाणी जम्मू संवाददाता ने बताया है कि सेना प्रमुख को जम्मू, कश्मीर और लद्दाख में परिचालन तैयारियों के बारे में जानकारी दी गई। बैठक में सेना, वायु सेना, नौसेना और भारत तिब्बत सीमा पुलिस- आईटीबीपी के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।

 

सेना प्रमुख ने संयुक्त क्षमता को और बढ़ाने के उद्देश्य से चर्चा की अध्यक्षता की। सेना प्रमुख ने हाल ही में शामिल किए गए अत्याधुनिक हथियारों, उपकरणों और अन्य रसद संपत्तियों का भी निरीक्षण किया। उन्‍होंने सभी रैंकों की उनके पेशेवर रवैये और संचालन में तालमेल हासिल करने की दिशा में कमान द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की। पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर साप्ताहिक संयुक्त समन्वित गश्त फिर से शुरू होने के बाद भारत और चीन के बीच तनाव कम होने के बीच यह बैठक महत्वपूर्ण है।