मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 15, 2024 9:11 अपराह्न

printer

भारत और उजबेकिस्‍तान के बीच होने वाले संयुक्‍त सैन्‍य अभ्‍यास डस्‍टलिक में हिस्‍सा लेने के लिए भारतीय सैनिकों का एक दस्‍ता उजबेकिस्‍तान रवाना हो गया

 

    भारत और उजबेकिस्‍तान के बीच होने वाले संयुक्‍त सैन्‍य अभ्‍यास डस्‍टलिक (DUSTLIK) में हिस्‍सा लेने के लिए भारतीय सैनिकों का एक दस्‍ता आज उजबेकिस्‍तान रवाना हो गया। दोनों देशों के बीच यह सैन्‍य अभ्‍यास 15 से 28 अप्रैल तक उजबेकिस्‍तान के तरमेज में होगा।

    रक्षा मंत्रालय ने बताया कि भारत की ओर से साठ और उजबेकिस्‍तान की तरफ से सौ सैनिक इस संयुक्‍त अभ्‍यास में भाग लेंगे। सैन्‍य अभ्‍यास का मुख्‍य उद्देश्‍य दोनों देशों के बीच रक्षा क्षेत्र में सैन्‍य सहयोग बढाना है। इस अभियान के जरिए दोनों देश अपनी बेहतर सैन्‍य क्षमताओं को एक दूसरे के साथ साझा करेंगे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला