सेना के तीनों अंगों का एक दिन का संयुक्त सम्मेलन– परिवर्तन चिंतन कल नई दिल्ली में होगा। सम्मेलन का उद्देश्य नये विचारों, नई पहलों और सुधारों पर जोर देना है ताकि तीनों अंगों के बीच तालमेल को और बेहतर किया जा सके। सम्मेलन की अध्यक्षता रक्षा प्रमुख जनरल अनिल चौहान करेंगे।
यह सेना के तीनों अंगों के प्रमुखों, सैन्य कार्य विभाग और इंटीग्रेटिड डिफेंस स्टाफ के मुख्यालयों का पहला संयुक्त सम्मेलन होगा। सम्मेलन में सेनाओं के विभिन्न स्तर के अधिकारी अपने अनुभव साझा करेंगे और एकीकृत व्यवस्था को कार्यरूप देने संबंधी सुझाव देंगे।
रक्षा मंत्रालय ने बताया कि भारतीय सशस्त्र बल भविष्य के युद्धों के लिए स्वयं को तैयार कर रहे हैं, इसे देखते हुए संयुक्त अभियान के लिए सेना के तीनों अंगों के बीच तालमेल को मज़बूत करने की पहलें की जा रही हैं।