सेना का विमानन कोर आज 40वां स्थापना दिवस मना रहा है। सेना विमानन कोर के महानिदेशक और कर्नल कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल विनोद नांबियार ने इस अवसर पर अधिकारियों, जूनियर कमीशन अधिकारियों, पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों को शुभकामनाएं दीं।
लेफ्टिनेंट जनरल विनोद नांबियार ने आकाशवाणी पर विशेष संदेश में कहा कि पिछले चार दशक में सेना विमानन कोर एक शक्तिशाली और अपरिहार्य लड़ाकू बल के रूप में विकसित हुआ है। इसकी पहचान साहस, सटीकता और पेशेवर दक्षता से है।
उन्होंने कहा कि कोर ने रणनीतिक हवाई सहायता, अत्यधिक ऊंचाई वाले अभियानों और युद्धक्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यह सेना की दक्षता और नवाचार का प्रतीक है।