मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 31, 2025 9:29 अपराह्न

printer

सेनाध्‍यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने नई दिल्ली में ‘यंग लीडर्स फोरम’ को संबोधित किया

सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा है कि पारंपरिक प्रतिद्वंद्विता, आतंकवाद और छद्म युद्ध के साथ-साथ दुष्प्रचार अभियान आज बड़ा खतरा बन गए हैं। नई दिल्ली में आज राष्ट्रीय सुरक्षा के बारे में युवाओं को सशक्त बनाने के लिए यंग लीडर्स फोरम को संबोधित करते हुए सेना प्रमुख ने कहा कि अब युद्ध ताकत का सीधा इस्‍तेमाल किए बिना और सम्‍पर्क में आए बिना लडे जा रहे हैं।

 

 

उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि बहु-क्षेत्रीय चुनौतियों के इस युग में राष्ट्रीय सुरक्षा और राष्ट्र-निर्माण अलग-अलग नही किया जा सकता। उन्होंने आगे कहा कि वैश्विक रूप से जुड़ी और सामाजिक रूप से जागरूक युवा पीढी इस नए युद्ध क्षेत्र के केंद्र में है।

 

 

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने सरदार वल्लभभाई पटेल और मेजर बॉब खथिंग को भारत की एकता और संप्रभुता में उनके योगदान के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की।

 

 

भारतीय सेना ने सेंटर फॉर लैंड वारफेयर स्टडीज के सहयोग से यंग लीडर्स फोरम का आयोजन किया।