प्रमुख घरेलू बाजार सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में आज शुरूआत नकरात्मक हुई और बिकवाली का दबाव शुरू के कारोबार में बना रहा। हालांकि, दिन के कारोबार में खरीददारी में रूचि लौटी और आंशिक सुधार दिखाई दिया जिसके चलते दिन के कारोबार में दो बार दोनों सूचकांक कल के समापन स्तर से ऊपर पहुंच गए। हालांकि, यह तेजी कायम नहीं रह पाई और कारोबार की समाप्ति पर बाजार सूचकांक मामूली गिरावट पर बंद हुए।
सेंसेक्स 95 अंक कम होकर 83 हजार 216 पर बंद हुआ और निफ्टी 17 अंकों की गिरावट से 25 हजार 492 पर दर्ज हुआ।
विस्तारित बाजार की बात करें तो यहां रूख मिलाजुला था। बीएसई मिडकैप सूचकांक दशमलव दो प्रतिशत से अधिक गिरावट में रहा और स्मॉलकैप सूचकांक नकरात्मक रूझान के साथ स्थिर बना रहा।
अंतरबैंकिंग विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया चार पैसे कमजोर होकर 88 रुपये 66 पैसे प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ।