भू-राजनीतिक तनाव के कारण आज घरेलू शेयर बाजार का सूचकांक मंदी में खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 842 अंक गिरकर 81,589 पर आ गया, जबकि निफ्टी 210 अंक लुढककर 24,714 पर आ गया।
भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य कार्रवाइयों के रुकने और ‘अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध में कमी’ के कारण पिछले कारोबारी सत्र में बाजारों में बड़ी तेजी आई। स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में मामूली खरीदारी देखी गई थी ।
अधिकतर एशियाई शेयर बाजार तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे। टोक्यो, बैंकॉक, सियोल और शंघाई में सबसे अधिक लाभ हुआ। हालांकि, हांगकांग नुकसान में रहा। अमेरिकी बाजार मुनाफे के साथ बंद हुए, क्योंकि निवेशकों ने अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध में गिरावट का स्वागत किया।