प्रमुख घरेलू सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी आज शून्य दशमलव सात प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुए। दोनों सूचकांकों ने सप्ताह की शुरूआत मामूली बढ़त के साथ पूरे कारोबारी सत्र में अपनी सकारात्मक गति बनाए रखी। सेंसेक्स पांच सौ 83 अंक बढ़कर 81 हजार सात सौ 90 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी एक सौ 83 अंक बढ़कर 25 हजार 78 पर बंद हुआ। मिडकैप सूचकांक में लगभग शून्य दशमलव सात प्रतिशत की वृद्धि हुई जबकि स्मॉलकैप सूचकांक में शून्य दशमलव दो प्रतिशत की गिरावट आई।
सेंसेक्स में शामिल 30 में से 20 कंपनियों के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई। मुनाफे में रहने वाली कंपनियों में टीसीएस लगभग तीन प्रतिशत, टेक महिंद्रा और एक्सिस बैंक, दोनों में 2 दशमलव छह प्रतिशत से अधिक और इटर्नल में दो प्रतिशत की बढ़त रही। घाटे में कारोबार कर रही कंपनियों में टाटा स्टील लगभग 1 दशमलव नौ प्रतिशत, अदानी पोर्ट्स एक दशमलव दो प्रतिशत से ज़्यादा और पावरग्रिड एक प्रतिशत से ज़्यादा लुढ़क गए।