इस हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन आज देश के शेयर बाजारों में बढ़त का रूख बना रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी, दोनों ही आज शून्य दशमलव चार प्रतिशत बढ़कर बंद हुए। सेंसेक्स तीन सौ 29 अंक बढ़कर 82 हजार पांच सौ एक पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी एक सौ चार अंक ऊपर 25 हजार दो सौ 85 पर बंद हुआ। बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में शून्य दशमलव तीन प्रतिशत और स्मॉलकैप इंडेक्स में शून्य दशमलव छह प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।
सेंसेक्स में शामिल तीस में से 22 कंपनियों के शेयर आज मुनाफे में रहे। सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयरों पर नजर डाले- स्टेट बैंक के शेयर दो दशमलव दो प्रतिशत, मारुति के एक दशलमव सात प्रतिशत और एक्सेस बैंक के शेयर लगभग एक दशमलव एक प्रतिशत मुनाफे में रहे। सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों पर गौर करे- टाटा स्टील में लगभग डेढ प्रतिशत, टीसीएस में एक दशमलव एक प्रतिशत और टेक महिन्द्रा में शून्य दशमलव छह प्रतिशत की गिरावट देखी गई।