भारतीय इक्विटी बेंचमार्क सूचकांक, सेंसेक्स और निफ्टी आज लाल निशान में खुले। क्योंकि अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा भारत पर 26 प्रतिशत टैरिफ लागू हो गए।
सेंसेक्स 350 अंक से अधिक गिरकर 73 हजार 874 पर कारोबार कर रहा था, जो 353 अंक या 0 दशमलव 48 प्रतिशत नीचे था। शुरुआती कारोबार में निफ्टी 107 अंक या 0 दशमलव 48 प्रतिशत नीचे 22 हजार 433 पर था।
लार्जकैप के साथ-साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में भी गिरावट आई। निफ्टी मिडकैप चार सौ 36 अंक या 0 दशमलव 87 प्रतिशत नीचे 49 हजार 402 पर और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 150 अंक या 0 दशमलव 98 प्रतिशत नीचे 15 हजार 238 पर था।
सेक्टोरल फ्रंट पर, ऑटो, एफएमसीजी, खपत प्रमुख लाभ में रहे। आईटी, पीएसयू बैंक, फार्मा, मेटल, रियल्टी, इंफ्रा और कमोडिटीज में सबसे ज्यादा गिरावट रही।