बम्बई शेयर बाजार के तीस शेयरों वाला सेंसेक्स दो सौ 53 अंक यानी शून्य दशमलव तीन-चार प्रतिशत की बढत लेकर 73 हजार नौ सौ 17 अंकों पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 62 अंक यानी शून्य दशमलव दो-आठ प्रतिशत ऊपर चढकर 22 हजार चार सौ 66 अंकों पर पहुंच गया।
अंतरबैंकिंग विदेशी मुद्रा बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे मजबूत होकर 83 रुपये 33 पैसे के स्तर पर बंद हुआ।