मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 17, 2024 8:51 अपराह्न

printer

सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत राजनांदगांव जिले में लोग अपने घरों में सौर पैनल भी लगा सकेंगे

 

सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत राजनांदगांव जिले में लोग अपने घरों में सौर पैनल भी लगा सकेंगे। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। अब तक एक हजार पांच सौ से अधिक आवेदन आ चुके हैं। बिजली कंपनी के सत्यापन के बाद सौर पैनल लगाने का कार्य शुरू हो जाएगा। सौर पैनल लगाने के लिए हितग्राहियों को अनुदान भी दिया जाएगा। अनुदान के लिए अलग-अलग श्रेणियां तय की गई हैं।

छतों पर सौर पैनल लगाने के लिए हितग्राहियों को दिए जाने वाले अनुदान के अंतर्गत एक से दो किलोवाट प्लांट की क्षमता वाले सौर पैनल के लिए डेढ़ सौ यूनिट तक विद्युत खपत होने पर तीस हजार से साठ हजार रूपए का अनुदान दिया जाएगा। वहीं, दो से तीन किलोवॉट क्षमता वाले सौर पैनल के लिए तीन सौ यूनिट तक विद्युत खपत होने पर साठ हजार से अठहत्तर हजार रुपये का अनुदान दिया जाएगा। इस योजना के तहत छतों और खाली पड़े स्थानों में सौर पैनल लगाने के लिए हितग्राहियों को बैंकों से लोन भी दिया जाएगा।