मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 8, 2024 9:44 अपराह्न

printer

सूर्योपासना का महापर्व छठ उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही सम्पन्न

सूर्योपासना का महापर्व छठ आज उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही सम्पन्न हो गया। छठ पर्व को लेकर पूरे प्रदेश में विशेष रूप से पूर्वी उत्तर प्रदेश में लोगों में बहुत उत्साह देखने को मिला। आज तड़के बड़ी संख्या में श्रद्धालु नदियों, सरोवरों और छठ पर्व के लिए बनाए गये अस्थायी पोखरों के किनारे उगते हुए भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए पहुंचे। सूर्योदय की लालिमा बिखरने के साथ ही लोगों ने जल अर्पित कर अपनी छठ पूजा सम्पन्न की। सुल्तानपुर के आदि गंगा गोमती के सीताकुंड घाट पर और कुशीनगर में विभिन्न घाटों पर व्रतियों ने भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर छठ माता की पूजा की।

हाथों में प्रसाद के टोकरी और अर्घ्य लिए हुए पारंपरिक परिधानों में सजे श्रद्धालुओं ने ठंडे पानी मेंखड़े होकर उगते सूर्य की आराधना की । इस दौरान पारंपरिक भोजपुरी और मैथिली छठ गीतों से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया।कल शाम की तरह आज सुबह भी हजारों छठ व्रती प्रदेश भर की नदियों और तालाबों के किनारे इकट्ठा हुए और उगते सूर्य की आराधना की। खास तौर पर पूर्वांचल के इलाकों में यह त्यौहार भव्य तरीके से मनाया गया आज सुबह भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही 4 दिनों तक चलने वाले इस महाव्रत का समापन हुआ।