विजयवाड़ा में 87वीं सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में सूर्या करिश्मा तामिरी ने महिला सिंग्ल्स का खिताब जीत लिया। सूर्या करिश्मा ने फाइनल में तन्वी पात्री को हराया। महिला डब्ल्स में शिखा गौतम और अश्विनी भट के ने प्रिया देवी कोंजेंगबन और श्रुति मिश्रा को खिताबी मुकाबले में हराया।
उधर, पुरुष सिंग्ल्स में, ऋत्विक संजीव एस ने भरत राघव को हराकर खिताब जीता। हरिहरन और रुबन कुमार की जोड़ी ने मिथिलेश कृष्णन और प्रेजन को हराकर पुरुष डब्ल्स का खिताब अपने नाम किया।
वहीं, मिक्स्ड डब्ल्स के फाइनल में सत्विक रेड्डी के और राधिका शर्मा ने आशीष सूर्या और अमृता पी को हराकर खिताब जीता।