छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में आज एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने पुलिस के एक सहायक उप निरीक्षक को रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। आरोप है कि रामानुज नगर के सूरता गांव में रहने वाले एक व्यक्ति से सहायक उप निरीक्षक माधव सिंह ने बीते दिनों घटित एक अपराध में धारा जोड़ने के नाम पर तीस हजार रूपये रिश्वत की मांग की थी। इसके बाद संबंधित व्यक्ति ने एसीबी में शिकायत की।
आज एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाकर आरोपी सहायक उप निरीक्षक और उसके एक सहयोगी को दस हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया।