सूडान में, राजधानी खारतूम के दक्षिण में एक ईंधन केंद्र पर हुई बमबारी में कम से कम 28 लोगों की मौत हो गई और 37 अन्य घायल हो गए। स्थानीय मीडिया और स्वयंसेवकों के अनुसार, मेय़ो क्षेत्र में बशाइर अस्पताल के पास ईंधन केंद्र पर बम फेंका गया, जिसके कारण जानमाल का बड़ा नुकसान हुआ। अब तक किसी ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
देश में सू़डानी सशस्त्र बलों और अर्द्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्स के बीच अपैल 2023 के मध्य से संघर्ष चल रहा है, जिसके कारण बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है। अंतरराष्ट्रीय संगठनों के आकलन के अनुसार इस संघर्ष में 27 हजार से अधिक लोग मारे जा चुके हैं और एक करोड़ चालीस लाख से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं।