दिसम्बर 10, 2025 8:21 अपराह्न

printer

सूडान: तेल प्रसंस्करण संयंत्र के पास सशस्त्र बलों के ड्रोन हमले में कई लोगों की मौत

सूडान के सबसे बड़े तेल प्रसंस्करण संयंत्र के पास सूडानी सशस्त्र बलों द्वारा किए ड्रोन हमले में कई लोग मारे गए। अर्धसैनिक त्वरित सहायता बल -आरएसएफ ने कहा कि यह हमला आरएसएफ द्वारा दक्षिण सूडान की सीमा के पास स्थित संयंत्र पर कब्ज़ा करने के एक दिन बाद हुआ। दोनों पक्षों ने मीडिया को बताया कि मृतकों और घायलों की सही संख्या की पुष्टि नहीं की जा सकती। आरएसएफ ने बताया कि तुर्की निर्मित अकिन्सी ड्रोन द्वारा किए गए इस हमले में मारे गए लोगों में दक्षिण सूडानी सैनिक भी शामिल थे। आरएसएफ ने इस हमले की निंदा करते हुए इसे अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन बताया।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला