अगस्त 22, 2024 1:06 अपराह्न

printer

सूडान: जून से लेकर अब तक तेज बारिश और बाढ़ के कारण 114 लोगों की मौत

सूडान में जून से अब तक तेज बारिश और बाढ़ के कारण एक सौ चौदह लोगों की मौत हो गई है और 281 लोग घायल हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि बाढ से दस राज्य प्रभावित हुए हैं जिसमें 27 हजार से अधिक परिवार और 1 लाख 10 हजार लोग शामिल हैं। पिछले तीन वर्षों में देश में मूसलाधार बारिश से सैकड़ों लोगों की मृत्‍यु हो गई है और बड़े पैमाने पर कृषि भूमि नष्ट हुई है।