सूडान की राजधानी खार्तूम के उत्तरी शहर ओम्डर्मन में अर्द्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्स की गोलाबारी में 65 लोग मारे गए है।
खार्तूम के सरकारी समाचार कार्यालय से जारी बयान के अनुसार उत्तरी ओम्डर्मन में एक यात्री बस पर हुई गोलाबारी में 22 लोगों की मौत हो गई है। पास के एक बाजार और स्वास्थ्य केंद्र पर गोलाबारी में कई लोग हताहत हुए हैं।
इससे पहले रैपिड सपोर्ट फोर्स ने उत्तरी दार्फुर के कबकाबिया के एक बाजार में सूडानी सशस्त्र बलों द्वारा बमबारी करने का आरोप लगाया था। लेकिन सूडानी सशस्त्र बलों ने इन आरोपों का खंडन किया है। हाल में सूडानी सशस्त्र बल और रैपिड सपोर्ट फोर्स के बीच संघर्ष में तेजी आयी है।