सूडान की सेना ने खरतूम स्थित राष्ट्रपति भवन पर दोबारा कब्जा कर लिया है। सेना और अर्द्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्स के बीच गृह युद्ध के दौरान राष्ट्रपति भवन पर विद्रोहियों का कब्जा हो गया था। सूडान के सूचना मंत्री खालिद-अल-अशर ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि अब राष्ट्रपति भवन पर सेना का नियंत्रण है। दूसरी ओर, विद्रोही सेना का कहना है कि वह अपनी लड़ाई जारी रखेगी।
सूडान में दो वर्ष से जारी गृह युद्ध के दौरान वहां विश्व का सबसे बड़ा मानवीय संकट उत्पन्न हो गया है।