मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 12, 2025 6:05 अपराह्न

printer

सूडानी सेना ने दावा किया है कि एल फशेर में आरएसएफ के हमले में कम से कम 32 लोग मारे गए

सूडानी सेना ने दावा किया है कि उत्तरी दारफुर राज्य की राजधानी एल फशेर में अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्सेजआरएसएफ के हमले में कम से कम 32 लोग मारे गए। मरने वालों में चार महिलाएं और दस बच्चे शामिल हैं, जबकि 17 अन्य घायल हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सेना ने कहा कि आरएसएफ ने कल आत्मघाती ड्रोन लॉन्च किया और शहर पर गोलाबारी भी की। अल फशर में सूडानी सेना और आरएसएफ के बीच भीषण लड़ाई मई 2024 में शुरू हुई थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दोनों दलों के बीच संघर्ष में 29 हजार 683 से अधिक लोगों की जान चली गई। अंतर्राष्ट्रीय प्रवासन संगठन की रिपोर्ट के अनुसार एक सौ पचास लाख से अधिक लोगों को विस्थापित भी किया है।