मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 11, 2024 9:01 अपराह्न

printer

सूचीबद्ध अस्पताल में 10 मरीजों पर एक आयुष्मान मित्र नियुक्त करने का निर्णय

प्रदेश सरकार ने आयुष्मान कार्ड धारकों को बेहतर सुविधाएं देने के उद्देश्य से प्रत्येक सूचीबद्ध अस्पताल में 10 मरीजों पर एक आयुष्मान मित्र नियुक्त करने का निर्णय लिया है। आयुष्मान योजना के तहत इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोतरी के कारण सरकार ने यह निर्णय लिया है।

 

यह जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि ‘‘आयुष्मान मित्र’’ अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड धारकों का मार्गदर्शन और सहायता करेंगे। उन्होंने बताया कि बड़े अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड धारक मरीजों के लिए 10 बेड आरक्षित किए जाएंगे, ताकि आपात स्थिति में इन मरीजों को आसानी से भर्ती किया जा सके।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला