नवम्बर 20, 2025 6:41 अपराह्न

printer

सूचना मंत्री एल. मुरुगन ने 56वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में वेव्स फिल्म बाजार का उद्घाटन किया

सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री एल. मुरुगन ने आज गोआ के पणजी में 56वें ​​भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में वेव्स फिल्म बाजार का उद्घाटन किया। फिल्म बाजार, रचनात्मक और वित्तीय साझेदारी चाहने वाले फिल्म निर्माताओं, बिक्री एजेन्‍ट, महोत्सव कार्यक्रम कर्मियों और वितरकों के मिलने के लिए एक वैश्विक स्थल के रूप में कार्य करता है।

डॉ. मुरुगन ने कहा कि वेव्स फिल्म बाजार रचनाकारों और दुनिया के बीच एक सेतु का काम करेगा। उन्होंने इसे भारतीय विषय-वस्तु और कहानी कहने की कला को दुनिया के सामने प्रस्तुत करने वाली युवा प्रतिभाओं और नए रचनाकारों के लिए एक मंच बताया।

सूचना और प्रसारण सचिव संजय जाजू ने वेव्स फिल्म बाजार को फिल्म निर्माताओं के लिए दुनिया का पहला ई-मार्केटप्लेस बताया। उन्होंने कहा कि वेव्स रचनाकारों और देशों को जोड़ रहा है, जिससे भारत वैश्विक सहयोग के लिए एक मिलन स्थल बन रहा है। उन्होंने देश के पहले आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस फिल्म महोत्सव और हैकथॉन को भविष्‍य की सिनेमा प्रौद्योगिकी को अपनाने की दिशा में एक आवश्यक कदम बताया। वेव्स फिल्म बाज़ार 24 नवंबर तक चलेगा।