मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 17, 2024 6:08 अपराह्न

printer

सूचना और प्रसारण सचिव संजय जाजू ने कान फिल्‍म महोत्‍सव में 55वें इफ्फी के आधिकारिक पोस्‍टर का अनावरण किया

सूचना और प्रसारण सचिव संजय जाजू ने आज कान फिल्‍म महोत्‍सव में 55 वें भारत अन्‍तर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव-इफ्फी के आधिकारिक पोस्‍टर का अनावरण किया। इफ्फी इस वर्ष नवम्‍बर में गोवा में आयोजित किया जायेगा। इस अवसर पर फिल्‍म निर्माता अशोक अमृतराज, रिची मेहता, गायक शान, अभिनेता राजपाल यादव, बॉबी बेदी सहित अन्‍य लोग उपस्थित थे।

भारत ने पहली बार कान फिल्‍म महोत्‍सव में भारत पर्व की शुरुआत की है। ढाई सौ से अधिक लोग इस वैश्विक मंच पर भारतीय संस्‍कृति, खानपान और सिनेमा का प्रतिनिधित्‍व कर रहे हैं।