सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री एल. मुरुगन ने नई दिल्ली स्थित आकाशवाणी भवन में स्वच्छता शपथ का नेतृत्व किया। आकाशवाणी भवन स्थित बापू स्टूडियो में श्री मुरुगन ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ के अंतर्गत विशेष अभियान के पांचवें चरण में सूचना और प्रसारण मंत्रालय और उसके संगठनों द्वारा किए जा रहे प्रयासों की विस्तृत जानकारी दी। इस अभियान के अंतर्गत कार्यस्थलों की सफाई, कचरे की पहचान और निपटान, जगह खाली करने और डिजिटलीकरण के माध्यम से स्वच्छ रिकॉर्ड प्रबंधन को बढ़ावा मिला है।
मंत्री ने इस अवसर पर एक पौधा भी लगाया और परिसर का भ्रमण किया।