सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री डॉक्टर एल. मुरुगन झारखंड के दौरे पर हैं। उन्होंने आज पलामू के डाल्टनगंज में आकाशवाणी और दूरदर्शन केंद्रों का दौरा किया। श्री मुरुगन ने दर्शकों के साथ आकाशवाणी से अपने विचार साझा किए। डॉक्टर मुरुगन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार आकाशवाणी और दूरदर्शन के माध्यम से लोगों को बेहतरीन कार्यक्रम उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार बी.आई.एन.डी. योजना के तहत प्रसारण केन्द्रों का विस्तार भी कर रही है।