सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगण 23 दिसंबर को तीन दिवसीय दौरे पर झारखंड आ रहे हैं। 23 दिसंबर को श्री मुरुगण पलामू जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस में लोक प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। 24 दिसंबर को वे पलामू में ही प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और कई योजनाओं का निरीक्षण भी करेंगे।
25 दिसंबर को केन्द्रीय राज्य मंत्री दूरदर्शन केन्द्र डालटनगंज और सीबीसी ऑफिर का भी निरीक्षण करेंगे।