सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री एल. मुरुगन ने पश्चिम बंगाल सरकार पर महिला डॉक्टर दुष्कर्म और हत्या मामले में ठोस कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है। तमिलनाडु के नागरकोइल में उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच सीबीआई से कराने का एकमात्र कारण यही है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री जे.पी.नड्डा की ओर से स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा महिला डॉक्टरों को उचित सुरक्षा मुहैया कराने का दिशा-निर्देश भेजा गया है।
श्रीलंका की जेलों में बंद भारतीय मछुआरों पर श्री मुरुगन ने कहा कि केंद्र सरकार उनकी रिहाई के लिए कदम उठा रही है। बंदरगाहों को विकसित करने के विभिन्न उपायों पर उन्होंने कहा कि स्थानीय मछुआरों के लाभ के लिए मछली पकड़ने के बंदरगाह विकसित करने को महत्व दिया गया है।