सूचना और प्रसारण तथा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।
एक सोशल मीडिया पोस्ट में सूचना और प्रसारण तथा रेल मंत्री वैष्णव ने डॉ. अंबेडकर को समानता और न्याय का मार्गदर्शक बताया। रेल मंत्रालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बाबासाहेब के योगदान, संविधान निर्माण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका और समानता, न्याय तथा निष्पक्षता पर आधारित उनके विचारों को याद किया गया।